सीधी चढ़ाई भी चढ़ेगी ट्रेन

By: Dec 17th, 2017 12:02 am

अगर आप वादियों में ट्रेन के रोमांचक सफर का आनंद लेना चाहते हैं तो छुट्टियों में घूमने की तैयारी कर लीजिए। स्विस तकनीक के नाम एक और कामयाबी जुड़ गई है। स्विट्जरलैंड में जनता के लिए रविवार से अल्पाइन रिजॉर्ट पर एक अनोखी ट्रेन शुरू हो रही है। इस प्रोजेक्ट पर 5.26 करोड़ डालर खर्च हुए हैं। बर्फ से ढकी वादियों में यह दुनिया में अपनी तरह की पहली रेल लाइन है। इसे दुनिया की सबसे ज्यादा ढलान वाली फ्यूनिकुलर रेलवे (एक प्रकार की केबल रेल) बताया जा रहा है। यह रेल लाइन समुद्र स्तर से 4300 फीट की ऊंचाई पर है। बैरल के आकार के डिब्बे कुछ इस तरह से बनाए गए हैं, जिससे अल्पाइन पठार पर 110 फीसदी झुकाव के समय भी यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी। ये डिब्बे घूमकर अपनी स्थिति बदल लेंगे। ट्रेन की रफ्तार दस मीटर प्रति सेकंड है। यह कुल 1738 मीटर की दूरी तय करेगी जिसमें से 743 मीटर की चढ़ाई है। रेलवे के प्रवक्ता इवान स्टीनर ने बताया कि इस ट्रेन की योजना और निर्माण में कुल 14 साल लगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App