सुंदरनगर और नवाही में सुरीले तराने

By: Dec 27th, 2017 12:05 am

आरके इंटरनेशनल स्कूल और महावीर पब्लिक स्कूल में ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ के लिए ऑडिशन

मंडी, सुंदरनगर—प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘हिमाचल की आवाज 2017’ के ऑडिशन मंगलवार को छोटी काशी मंडी में दो जगहों पर आयोजित किए गए। पहली बार मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल में भी हिमाचल की आवाज का कारवां पहुंचा। यहां पर आरके इंटरनेशनल स्कूल नवाही में पहली बार ‘हिमाचल की आवाज’ के ऑडिशन करवाए गए। छोटी काशी में मंगलवार को दो जगहों पर एक साथ मंडी के  तराने गूंजते हुए सुनाई दिए। नवाही के साथ ही जिला के सुंदरनगर स्थित महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘हिमाचल की आवाज’ के ऑडिशन करवाए गए।  इन दोनों ही जगहों पर प्रतिभागियों में आडिशन को लेकर अलग ही जुनून देखने को मिला।  दोनों जगहों पर आयोजित हुए ऑडिशन में करीब 225 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जूनियर वर्ग  में ये शामिल

पांशुल, अभिनव, वरुण गुप्ता, इशिता ठाकुर, हिमांशु, साहिल जम्वाल, कोमल शर्मा, नमन गारला, तनिषा, आरती शर्मा, पलक शर्मा, अभिषेक पठानिया, प्रिया, उर्मिला, दीक्षा, कनिका शर्मा, साक्षी, सुशील कुमार, सयंम, लक्ष्य ठाकुर, आशीष शर्मा, कनिका शर्मा, तमन्ना, दीक्षा, प्रांजल, श्रियांशी, प्रेरणा ठाकुर, ईशा पटियाल, चंदन जसवाल, अदिति गुलेरिया, ध्रुवी ठाकुर, शशांक, शुभम भारद्वाज, प्रिंस कपूर, जनिश्क राणा, रोहित जम्वाल, गौरव ठाकुर, राशि ठाकुर, अनवी शर्मा, कात्यायनी, अदिति गुलेरिया, निक्षिता, शिवांशकांत, नितिन ठाकुर, शिवांग शर्मा, रोहित शर्मा, आदर्श भारद्वाज, आकांक्षा शर्मा, राधिका गुलेरिया, शौर्य ठाकुर, सिमरन, ईशिता बीमराज, कार्तिका शर्मा, प्रज्ञा ठाकुर, प्रियल गुलेरिया, अदिति राणा, अक्षरा, अक्षरा वर्मा, स्वास्तिक गुप्ता, शौर्य, कौरवा ठाकुर, नितिका, आरूही, इशपिता ठाकुर, मुस्कान शर्मा, यर्थाथ, सक्षम ठाकुर, सुर्यांश ठाकुर, दिव्यांश ठाकुर, विनय ठाकुर, आरूषि गोयल, उत्कर्ष, अथर्व ठाकुर, निशांत राणा, अमन नेगी, जान्हवी, वंशिका  राणा, शिखा, शिवानी शर्मा व प्रियंका।

सीनियर वर्ग में इनका धमाल

कविता चंदेल, अनिशा कुमारी, प्रवीण, प्ररेक्षा शर्मा, देवेंद्र कुमार, पारस, कुलदीप कुमार, अभिषेक वत्सल, निशा कुमारी, स्मृति ठाकुर, अक्षांत आनंद, रवि आनंद, विपन सकलानी व अनिल कमल।

सुंदरनगर में पहुंचे ये युवा

सुंदरनगर में ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट हिमाचल की आवाज के लिए ऑडिशन महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर में आयोजित हुए। जिसमें डीएवी स्कूल सुंदरनगर से जिनिशा, प्रनिता, सक्षम, मुस्कान, श्रेया, सूर्यांश, रोहित, पुरुषार्थ, कामाक्षी, दलीशा, गौरव, तन्मय, राशि, वंश, हारितिका, यथार्थ, आसवी, शाहीब, अंबिका, आस्था, कशिश, दीक्षित, पारस, कोमल, निखिल, अंजलि, राहुल, मुस्कान, इशिता, जानवी, अभय कौशिक, कुमकुम, सीजुल, सुष्मिता, रिशिका, सिमरन, तमन्ना, कोमल, अर्जुन, प्रीति, पल्लवी, उज्जवल सैनी, सृष्टि, तरुणा, आकांक्षा, दिवांशु, हिम्मत, शगुन, अर्जुन, देवेंद्र, अक्षित, कनिका ठाकुर, रुद्र प्रताप सिंह, यशीष ठाकुर, सोनाली, नेहा भारद्वाज, नमन शर्मा, सक्षम, जसवीर सिंह, देवांशु, मोहित, उर्वशी राणा, नीलम, मोनिका ठाकुर, मुस्कान, सरगम कश्यप, रक्षित, जतिन चंदेल, शिवांश सेन, यज्ञ, प्रंशुल, आकृति शर्मा, खुशी शर्मा, सुहानी, संजना, प्रतीक्षा ठाकुर, नेहा सेठी, अमन, नंदिनी गुप्ता, अभिषेक, अमित शर्मा, निशांत, लीना कुमारी, अभिषेक राघवा, शान, महक संख्यान, नितिन, उदय सेन, रोहित, रोहित कुमार, विजय कुमार, विशाल, निखिल, विनीत, अजय, अनीश जम्वाल, राजेंद्र कुमार, ईशानी गौतम, भारत भूषण ,संजीव कुमार, विनोद कुमार, रजनी कश्यप, ललित नेगी, अनीता, दीपम गुप्ता, राकेश, गौरव ठाकुर, कामाक्षी, शांति शर्मा, खजाना सिंह, बोधराज, मानसी शर्मा, सुरेंद्र, जैसीका शर्मा, अंजलि बंसल, निशान, रुद्राक्ष ठाकुर, अभिषेक, ठाकुर पुष्पराज, भानु प्रताप, नोरवू जंगपो, सिमरन, सोनिया चौहान, हर्षिता चौहान, प्रांशुल, अर्जुन कौशल, वंशिका भारद्वाज, रवि समेत 141 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इसके साथ ही शीतला पब्लिक स्कूल रोपा, डीएवी स्कूल, एमएलएसएम कालेज, महावीर पब्लिक स्कूल, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल, किंग जॉर्ज पब्लिक सकूल, जेएनवी पंडोह, रिवालसर समेत अन्य स्कूल, कालेजों व अकादमियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App