सुखार स्कूल में सम्मानित किए मेधावी

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि ने बढ़ाया मान

राजा का तालाब  – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुखार में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नारायण सिंह बाहड़ी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सरस्वती वंदना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग शुरुआत हुई। बच्चों ने अपनी भाव-विभोर कर देने वाली प्रस्तुतियों से पंडाल में उपस्थित जनसमूह  को झूमने पर मजबूर कर दिया। मानसी, आंचल  व उसकी सहेलियों ने बरसो रे मेघा, मेघा पर खूब तालियां बटोरीं। इसके बाद शालू, साक्षी, संतोषी व सहेलियों ने चिट्टियां कलाइयां वे पर समां बांध दिया। प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। समारोह के अंत में पूर्व प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह व मुख्यातिथि नारायण सिंह ने स्कूल के मेधावी छात्रों  में पवन, आशीष, विनोद, साहिल, पूजा, प्रिया, काजल, स्मृति, जबकि भारोत्तोलन में प्रदेश स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल करने वाले विक्रम व वालीबाल में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विक्रम और शुभम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।  इस अवसर पर प्रवक्ता देवराज, भारतेंदु, मनोज, राज, संदीप, संजय, जरनैल, सुषमा राणा, रजनीश, पूनम गुलेरिया सहित बच्चों के माता-पिता व इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App