सूखे से बचने को किसान करवाएं फसल बीमा

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

 हमीरपुर — गेहूं की फसल पर सूखे के खतरा मंडरा रहा है। किसानों को इसके चलते भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए किसान जल्द से जल्द गेहूं फसल का बीमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें मुआवजे के रूप में राहत राशि मिल सके।  मौसम हर बार किसानों को दगा दे रहा है। इसके चलते किसानों को हर वर्ष गेहूं की फसल में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों के चेहरे पर चिंताएं की लकीरें खिंच गई हैं। हालांकि  राहत की खबर यह है कि कृषि विभाग किसानों की गेहूं फसल का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से करवा रहा है। किसान को प्रति हेक्टेयर केवल 450 रुपए यानी 18 रुपए प्रति कनाल की दर से प्रीमियम अदा करना होगा। विभाग ने किसानों को 31 दिसंबर से पहले बीमा करवाने की सलाह दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकें। अगर उनकी फसल को कोई नुकसान पहुंचता है, तो उन्हें इसका समय पर मुआवजा मिल सके। देखने में आया है कि अधिकर किसान फसल बीमा नहीं करवाते हैं, इसके चलते उन्हें हर वर्ष गेहूं की फसल में काफी नुकसान झेलना पड़ता है। समय पर बारिश न होने के चलते किसानों की गेहूं की फसल खराब हो रही है। कृषि विभाग ने किसानों को सूचित किया है कि किसान अपने नजदीकी कृषि प्रसार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी या फिर विषयवाद विशेषज्ञ से फसल बीमा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ताकि किसानों के मन में जो भी दुविधा हो उसे हल किया जा सके। कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. विनोद शर्मा का कहना है कि कृषि विभाग किसानों की गेहूं फसल का बीमा करवा रहा है। किसान अपने नजदीक कृषि प्रसार अधिकारी या फिर कृषि विकास अधिकारी से मिलकर 31 दिसंबर से पहले किसी भी कार्यदिवस में बीमा करवा सकता है। उन्होंने सभी किसानों को फसल का बीमा करवाने की सलाह दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App