सूत्रधार कला संगम ने रोशन किया नाम

By: Dec 10th, 2017 12:08 am

कुल्लू  — सूत्रधार कला संगम के 42 सदस्यीय दल ने छह से आठ दिसंबर तक बिलासपुर में आयोजित 34वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कुल्लू जिला का प्रतिनिधित्व किया। इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव में संस्था के कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए लोकनृत्य, नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा हारमोनियम में तृतीय स्थान अर्जित कर संस्था व कुल्लू जिला का नाम गौरवान्वित किया है। संस्था के लिए यह गौरव की बात है कि संस्था के कलाकार जनवरी माह में राजस्थान जयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। लोकनृत्य प्रतिस्पर्धा में तरुण कांत सभ्रवाल, शुभम सेन, सुलभ कौशल, अखिल शर्मा, सन्नी, भूपेंद्र ठाकुर, शंभ्रा, अंकिता, काजल, कृष्णा, गीतांजलि, सुनीता, सोमदत्त व निखिल कौशल ने भाग लिया, जिनको प्रशिक्षण संस्था के महासचिव सुंदर श्याम तथा लोकनृत्य सहप्रभारी माधवी कौशल व सीमा शर्मा द्वारा दिया गया तथा नाटक प्रतिस्पर्धा में तरुण कांत सभ्रवाल, शुभम सेन, सुलभ कौशल, अखिल शर्मा, जवन दास, चंद्रकांत, कार्तिक, अंकिता व दिशा ठाकुर ने भाग लिया, जिसका निर्देशन अखिल शर्मा द्वारा किया गया। इसमें इंद्र राज इंदु, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, अंजुम तथा नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा का विशेष सहयोग लिया गया। वहीं हारमोनियम प्रतिस्पर्धा में अमिताभ महंत ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी यनिंद्र कपूर तथा सह प्रभारी अतुल गुप्ता थे, जिन्होंने इस पूरे कार्यक्रम को अपनी देखरेख में तैयार करवाया। इन कलाकारों का कुल्लू पहुंचने पर स्वागत करते हुए संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिंद्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, वित सचिव विजय गोयल, प्रैस सचिव राजेश शानू, सहसचिव मोनिका सागर, संगीत प्रभारी प्रदीप कपूर, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, अकादमी प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी यशोदा शर्मा, वित्त सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, लोकनृत्य सहप्रभारी माधवी कौशल व सीमा शर्मा, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा, प्राचार्य संगीत अकादमी पं. विद्यासागर शर्मा तथा प्रबंधक उत्तम चंद ने बिलासपुर में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हार्दिक बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App