सोलन में संजीवनी बनकर बरसे बादल

By: Dec 12th, 2017 12:10 am

सोलन — सोमवार को एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। जिला के अधिकतर क्षेत्रों में देर शाम तक झमाझम बारिश हुई। मौसम में बदलाव आने के बाद क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। सोमवार को सुबह  से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद जिला के कई क्षेत्रों में बारिश की फुहारें पड़नी शुरू हो गई थीं।  कई माह के बाद सोलन में मौसम ने करवट बदली है। बारिश होने के बाद किसानों ने भी राहत की सांस ली है। जिला के अधिकतर क्षेत्रों में अभी तक गेहूं की बिजाई नहीं हो पाई है। दिसंबर माह का दूसरा सप्ताह बीतने जा रहा है अभी तक किसानों के खेत बंजर पड़े हैं। इस बारिश के बाद किसान फसलों की बिजाई का कार्य आरंभ कर सकेंगे। इसके आलावा नकदी फसलों को भी इस बारिश का काफी अधिक लाभ हुआ है। किसानों द्वारा इन दिनों मटर, गोभी, ब्रोकली, लहसुन, प्याज सहित कई प्रकार की नकदी फसलें लगा रखी हैं। इन फसलों के लिए बारिश संजीवनी बन कर  बरसी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे तक जिला के कई क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। इसके आलावा चायल, कसौली तथा बड़ोग सहित आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। मौसम का यह मिजाज 13 दिसंबर तक बना रहेगा। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तशील बना रहेगा इसलिए लोगों को कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App