स्कॉलर्स स्कूल में सजे मॉडल्स

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

 ऊना — स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल में शनिवार साइंस फेयर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने बतौर चीफगेस्ट शिरकत की। जबकि प्रधानाचार्य धीरज शर्मा ने साइस फेयर की अध्यक्षता की। बच्चों ने करीब 170 प्रकार के विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हें छात्रों ने हाइड्रोलिक ब्रिज-लिफ्ट, रोबोट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अर्थक्वेक अलार्म, कई प्रकार के हीटर, शुगर साइंस, स्वास्थ्य से जुड़े कई मॉडल्स, स्मार्ट सिटी, एअर कंडीशनर, ऑटो रिक्शा, स्ट्रीट लाइट्स, टैरेस फार्मिंग, एटीएम  के मॉडल्स बनाए। वहीं मैथ्स मॉडल्स, आर्ट एंड क्राफ्ट कॉर्नर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। हिंदी और अंग्रेजी विषयों पर भी भी बच्चों पर मोहक प्रस्तुतियां दीं। प्रिंसीपल धीरज शर्मा ने स्कूल के अन्य बच्चों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साइंस फेयर में अर्पिता, वैशाली, अर्चित कौशल, सिमरन, हिमांशी, यशिका, कुनाल, गगन, श्रेष्ठ, आर्यन, सुकेश, नंदिनी, लावन्या, खुशी, तारुषि, अदिति, अर्चिसा, अमन, वरुण, दिशांत, महक, मोनिका, अर्शिता, आस्था, मुक्ति, मौली, आदर्श, सूर्यांश, अक्षत, गुरकीरत, उमंग, नव्या, निखिल समेत करीब 200 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ से गीतिका, किरण शर्मा, समेत अन्य सदस्य अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App