स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब में पहली बार होने जा रही प्रदेश स्तर की मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इन तैयारियों के लिए रणनीति बनाने के संदर्भ में एसोसिएशन की एक बैठक यहां के बीबी जीत कौर स्मारक विद्यालय में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर ने की। इस बैठक में आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया और प्रतियोगिता को बेहतर ढंग से आयोजित करवाने संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। यह प्रतियोगिता जनवरी माह के 20 और 21 को यहां के नगर परिषद खेल मैदान में आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक के व 100 साल तक के पुरुष व महिला एथलीट भाग लेंगे। इसमें हर पांच वर्ष की आयु के गु्रप बनाए जाएंगे, जिनके मध्य यह प्रतियोगिता होगी। इसमें 100 मीटर व 200 मीटर समेत 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, तीन हजार मीटर, पांच हजार मीटर और 10 हजार मीटर की दौड़ें, जंप व थ्रो की प्रतिस्पर्धाएं होगी। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से करीब 300 महिला व पुरुष एथलीट भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री 15 जनवरी तक भेजी जा सकती है। सभी एथलीट अपने-अपने जिला की एसोसिएशन के माध्यम से एंट्री भेजेंगे। इस बैठक में जिला महासचिव केवल राम, कोषाध्यक्ष मोहन लाल, उपप्रधान अजय शर्मा, निर्मल कुमार, कर्ण सिंह, सह सचिव नीरज महेश्वरी, कल्याण सिंह, अक्षय शर्मा, राजेंद्र सिंह, प्रेमलता, आनंद, जगनंदन, रविंद्र सिंह, संजीव शर्मा व नरेश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App