हमीरपुर में सुरों की सबसे बड़ी परख

By: Dec 30th, 2017 12:05 am

प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ में 98 प्रतिभागियों ने दिखाया टेलेंट, परिजनों ने भी दिखाया हुनर

हमीरपुर   — प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट हिमाचल की आवाज सीजन-छह के ऑडिशन शुक्रवार को हमीरपुर के अंतरिक्ष माल में हुए। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अंतरिक्ष मॉल की एमडी पूजा ढटवालिया, समाजसेवी रोजी ठाकुर व आर्टिस्ट गरिमा उपस्थित रहीं। संगीत को लेकर प्रतिभागियों में कमाल का उत्साह देखा गया। हमीरपुर सहित कांगड़ा, मंडी व बिलासपुर से भी प्रतिभागी हमीरपुर पहुंचे थे। निर्णायक दल में सेलिब्रिटी जज के रूप में रेखा तथा राजेंद्र राजन मौजूद रहे। इन्होंने ऑडिशन के दौरान जहां प्रतिभागियों का हुनर जांचा, वहीं इन्हें भविष्य संबंधी टिप्स भी प्रदान किए। जजमेंट पैनल के सदस्यों ने प्रतिभागियों से ज्यादा से ज्यादा रियाज करने के लिए कहा। ऑडिशन का दौर सुबह दस बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चला। जूनियर व सीनियर वर्ग में 98 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। जूनियर वर्ग में नन्हें प्रतिभागियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहाड़ी गानों की प्रस्तुति देकर इन्होंने जजमेंट पैनल की भी वाहवाही बटोरी। जजमेंट पैनल सहित मिस्टर के फाइनलिस्ट आशीष ठाकुर को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। ऑडिशन में भाग लेने पहुंचे प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। पहाड़ी, हिंदी व अंग्रेजी गानों ने अंतरिक्ष माल का बैंक्युट हाल गूंज रहा था। कई प्रतिभागियों के साथ आए उनके अध्यापकों व परिजनों ने भी मंच पर समां बांधा। संगीत पर बेहतरीन पकड़ रखने वाले प्रतिभागियों से कई बार निर्णायक दल ने फिर से गाने की गुजारिश की। ऑडिशन के बीच में कई बार निर्णायक दल ने संगीत पर पकड़ बनाए रखने के गुरुमंत्र दिए। अंत में जजमेंट पैनल के दोनों सदस्यों ने मंच से ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित किया। निर्णायक दल के बताए टिप्स की यहां मौजूद हरेक व्यक्ति ने सराहना की। कार्यक्रम की विशेष अतिथि पूजा ढटवालिया ने बच्चों के हुनर की तारीफ की तथा उन्हें आगे वढ़ने को प्रेरित किया।

इन प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

जूनियर वर्ग में राहुल राय, निधि भट्ट, शिवांगी, पूनम शर्मा, ईरा शर्मा, विशाल पटियाल, एंजिल, आकृति शर्मा, हर्षिता, दिक्षा, अंकित जसवाल, अनिरुध शर्मा, शिना, रित्विक गिल, सरिता, पायल ठाकुर, नियति शर्मा, तरुण राव, पंकज कुमार, वरुण शर्मा, निकिता शर्मा, ममता, परिक्षित, सूजल शर्मा, विशाल डोगरा, रितिका, मानसी कुमारी, पायल, अराधना,  अदित्य शर्मा, प्रगति, पियूष दड़ोच, दीक्षा कौंडल, रिषी जंबाल, शालिनी, इशिता चोपड़ा, ओजस्विनी, आरुषी, अन्वेशा ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में  नमन शर्मा, अनिकेश, अविनाश खरियाल, सुषमा कुमारी, मनीषा कुमारी मोहली, रिषभ कुमार, प्रमिला कुमारी, सावन भारती जरियाल, भानू प्रसाद, आशीष शर्मा, ऊषा, शुभम बन्याल, मंजू, वेद प्रकाश, शिवानी ठाकुर, धीरज शर्मा, अभिषेक, आशीष कुमार, पारस, आशीष शर्मा, पूनम कुमारी, बाल कृष्ण, मनीष कुमार, रूचिका, सीमा देवी, अंकुश कुमार, मनीष चौहान, अरुण भारद्वाज, अनीता कुमारी, विनोद कुमारी, नरेंद्र सिंह, अभिषेक, चंद्रकिरण, अमित कुमार, रवि कुमार, श्वेता शर्मा, दिलजीत कुमार, अजय डोगरा, रीना ठाकुर, सतीश कुमार राणा, दीपक कुमार, पल्लव कुमार, अनिल कुमार, प्रतिभा चौहान, प्रशांत शर्मा, अदित्य कुमार, अनिकेत, अनन्या, प्रियांशु, नरेश कुमार, मनजीत गोस्वामी, तेज कमल ने प्रतिभा दिखाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App