हरियाणा के अस्पतालों में लगाई धारा-144

By: Dec 12th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ — हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मरीजों की सुविधा एवं उचित उपचार के मद्देनजर राज्य के नागरिक अस्पतालों के दो किलोमीटर की परीधि में धारा-144 लगाने के निर्देश दिए हैं। विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। इसमें विभाग के प्रधान सचिव अमित झा, डा. सतीश अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों पर 180 करोड़ रुपये वार्षिक खर्च कर रही है। इसके तहत काम कर रहे कर्मचारियों  की अधिकतर मांगें पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। इनमें कर्मचारियों के वेतनमान में पहले पांच प्रतिशत तथा बाद में तीन प्रतिशत दूसरी बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा ऐसे कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग के अनुसार 14.29 प्रतिशत वेतन वृद्धि की अनुशंसा भी पहले ही की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हड़ताल पर गए एनएचएम कर्मचारियों को नोटिस दिया जा चुका है, जिसके चलते बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। इसके बावजूद जो कर्मचारी काम पर नहीं लोटे हैं, उन्हें बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App