‘हिमाचल की आवाज’ ऑडिशन 22 से

By: Dec 17th, 2017 12:02 am

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप हैड आफिस से शुरू होगा गीत-संगीत के मेगा इवेंट का कारवां

कांगड़ा— प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित हिमाचल की आवाज सीजन 6 का आगाज  22 दिसंबर 2017 शुक्रवार को होने जा रहा है। कारवां ‘दिव्य हिमाचल’ मुख्यालय से आरंभ होगा। कांगड़ा का ऑडिशन ‘दिव्य हिमाचल’ मुख्यालय, पुराना मटौर में लिया जाएगा। जबकि तीन जनवरी को अंतिम ऑडिशन नालागढ़ में होगा। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के डिप्टी डायरेक्टर इवेंट पंकज सूद ने बताया कि हिमाचल की आवाज प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया है, जिसमें सीनियर और जूनियर ग्रुप के प्रतिभागी अपनी च्वाइस के दो गीत  बिना म्यूजिक के अपना वॉइस टेस्ट देंगे। उन्होंने बताया पूरे हिमाचल में हिमाचल की आवाज के ऑडिशन लिए जाएंगे। उसके बाद जनवरी माह में सेमीफाइनल होगा और फरवरी के प्रथम पखवाड़े में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस मर्तबा विख्यात सूफी गायक लखविंदर सिंह वडाली बतौर सेलिब्रिटी जज ग्रैंड फिनाले में हीरे तराशने का कार्य करेंगे। ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों को बिना म्यूजिक के ही वॉइस टेस्ट देना होगा, जबकि सेमीफाइनल, फाइनल और ग्रैंड फिनाले के दौरान आर्केस्ट्रा के साथ प्रतिभागी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले पांच सीजन में हिमाचल की आवाज के मंच से चुने हुए हीरे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर  नाम ही नहीं कमा रहे बल्कि पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर हिमाचल का नाम ऊंचा कर रहे हैं। पिछले साल हिमाचल की आवाज में सोलन के उमाकांत विजेता बने थे। जबकि जूनियर वर्ग में कुल्लू की पायल को यह खिताब हासिल हुआ था। पंकज सूद ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ मुख्यालय परिसर के वेब टीवी स्टूडियो में 22 दिसंबर को  सुरों की परख की जाएगी। इस ऑडिशन को लेकर जिला ही नहीं बल्कि जिला के आसपास के इलाके की प्रतिभाओं में खासा उत्साह है और वह 22 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब वे जजों के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ग्रैंड फिनाले में सेलिब्रिटी जज के रूप में आने वाले लखविंदर सिंह वडाली ने भी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। वह भी हिमाचल के गायकों को सुनने के लिए काफी उत्सुक हैं। उनका कहना है कि यह एक बेहतरीन प्रयास है इससे प्रदेश की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। हिमाचल के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन पहले ऐसी प्रतिभाओं को कोई भी मंच प्रदान न था। ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों से ऐसी प्रतिभाओं को मौका मिला है तो उन्होंने भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। हालांकि हिमाचल की आवाज सीजन-6 का आगाज 22 दिसंबर से होने जा रहा है लेकिन ऑडिशन देने वालों में उत्साह इतना है कि वे अभी से इसके लिए तैयारियों में जुट गए हैं बकायदा रियाज का दौर लगातार जारी है ताकि वे जजों की कसौटी पर खरा उतर कर ग्रैंड फिनाले में अपना नाम पक्का करवा सकें। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के डिप्टी डायरेक्टर इवेंट पंकज सूद का कहना है यह जो मौका प्रदेश की प्रतिभाओं को मिलने जा रहा है, उससे निश्चित तौर पर उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि चंबा में 23 दिसंबर को और पालमपुर में 25 दिसंबर मंडी में 26 दिसंबर कुल्लू में 27 दिसंबर बिलासपुर में 28 दिसंबर हमीरपुर में 29 दिसंबर 30 दिसंबर को ऊना  में एक जनवरी सोलन में तथा शिमला में दो  जनवरी तथा नालागढ़ में तीन जनवरी को ऑडिशन लिए जाएंगे।

शेड्यूल

कांगडा    :      22 दिसंबर

चंबा       :         23 दिसंबर

पालमपुर  :         25 दिसंबर

मंडी       :         26 दिसंबर

कुल्लू      :         27 दिसंबर

बिलासपुर :         28 दिसंबर

हमीरपुर   :         29 दिसंबर

ऊना       :         30 दिसंबर

सोलन     :         01 जनवरी

शिमला    :         02 जनवरी

नालागढ़   :         03 जनवरी

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App