हिमाचल समेत पूरा उत्तर भारत कांपा

By: Dec 7th, 2017 12:10 am

नई दिल्ली, धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात करीब 8.50 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमरीका की सरकारी एजेंसी यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पीपलकोठी इलाके से 34 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 30 किलोमीटर गहराई में था। एजेंसी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.5 थी। स्वतंत्र वैज्ञानिक संगठन ईएमएससी के मुताबिक देश के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए हैं। खबर लिखे जाने तक तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी।  हालांकि तेज झटकों से लोग सहम गए और घरों-कार्यालयों से बाहर निकल आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App