हुआवेई लांच करेगा ड्यूल सिम स्मार्टफोन

By: Dec 10th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ — हुआवेई कंपनी ने शनिवार को ऑनर आई ड्यूल सिम स्मार्टफोन लांच करने की घोषणा की। चार  जीबी रैम और 64 जीबी की इंटर्नल मेमोरी वाला फोन, 19999 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है, जो कि अपनी विशेषताओं के चलते यूजर्स की उम्मीदों को पूरा करने में सक्षम है। इस नए फोन को शनिवार को पीटर ली, सीओओ, हुआवेई इंडिया लिमिटेड, डिवाइस बिजनेस, गुओ कैलुन, कमर्शियल हैड और  कोंगडेलियोंग, रीजनल हैड, नॉर्थ की उपस्थिति में लांच किया गया था। इस मौके पर उपस्थित अन्य प्रमुख मेहमानों में गिरीश भायना और गगनदीप सिंह, डायरेक्टर, जी स्क्वायर ग्लोबल इंक, चंडीगढ़ के लिए एकमात्र वितरक भी शामिल थे। मयूर अरोड़ा, स्टेट हैड ग्रेटर पंजाब, अतिंदर सिंह, सेल्स मैनेजर, चंडीगढ़ ने बताया कि फोन के प्रमुख सेलिंग प्वाइंट्स में इसके चार कैमरे, फुल व्यू डिस्प्ले, स्लिम आकार और बेहद कम वजन के हैं। 16एमपी ड्यिल रियर कैमरा मोड के साथ ही 13 एमपी ड्यूल फ्रंट कैमरा सॉफ्ट फ्लैश और यूनिक मॉड के साथ पेश किया गया है। यह 156.20 ऊंचाई, 75.00 चौड़ाई, 7.50 मोटाई को मापता है और इसका वजन सिर्फ 164.00 ग्राम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App