11 साल की बच्ची है न्यूज एडिटर

By: Dec 7th, 2017 12:05 am

आज कल के बच्चे काफी स्मार्ट और एडवांस होते हैं। अब पेरेंट्स बच्चों को नहीं, बल्कि बच्चे टेक्नोलॉजी से रिलेटेड बाते पेरेंट्स को सिखाते हैं। टीवी, कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल सभी चीजों को चलाने में बच्चे माहिर हो गए हैं। तीन साल का बच्चा भी इतनी फास्टली मोबाइल फोन आपरेट करता है, जैसे कि उसे चलाते-चलाते सालों हो गए हों। खेलने-कूदने की उम्र में ये बच्चे सिर्फ टीवी और मोबाइल में ही लगे रहते हैं, नन्ही सी उम्र में ही ये बड़े-बड़े काम कर जाते है। आज हम आपको एक ऐसी ही स्मार्ट और एडवांस बच्ची के बारे में बता रहे हैं, जो नन्ही सी उम्र में इतनी समझदारी का काम करती है। यह बच्ची है हाइड कैटे। हाइड की रुचि जर्नलिज्म में है, उसे सब पता है कि कब कौन सी खबर उसे अपने रीडर्स तक पहुचानी है। हाइड  अमरीका में रहती है। हाइड की उम्र अभी सिर्फ 11 ही साल है और वह ओरेंज स्ट्रीट न्यूज नाम के न्यूज पेपर की रिपोर्टर और पब्लिशर है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दो साल पहले वे खुद का ही न्यूज पेपर भी स्टार्ट कर चुकी है। हाइड के पिता मैथ्यू अमरीका के प्रसिद्ध न्यूयोर्क डेली न्यूज में लेखक और पत्रकार रह चुके हैं और उन्ही से हाइड ने ये सभी सीखा है। मैथ्यू अपनी बेटी को साथ में कई प्रोजेक्ट्स और इवेंट में ले जाते थे बस तभी से उसकी रुचि भी इस क्षेत्र में बढ़ती गई। एक इंटरव्यू के दौरान उसने बताया था कि, ‘मैं अपने पिता के साथ उसके प्रोजेक्ट में साथ जाती थी और उनको फॉलो करती थी, लेकिन जब उन्होंने रिपोर्टिंग बंद कर दी, लेकिन मैं इसे छोड़ना नहीं चाहती थी इसलिए मैंने अपना समाचार पत्र शुरू करने का फैसला किया और इस तरह से शुरू हुआ मेरा खुद का न्यूजपेपर।’ बता दें हाइड का न्यूज पेपर बाकी के न्यूज पेपर की ही तरह लोकल और नेशनल हर तरह की स्टोरीज को कवर करता है। इतना ही नहीं बल्कि इतनी कम उम्र में हाइड ने कई इन्वेस्टिगेशन स्टोरीज भी सॉल्व की हैं। बच्ची का खुद का न्यूजपेपर निकालना काफी दिलचस्प है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App