18 रेहडि़यां जब्त, 50 वाहनों के चालान

By: Dec 16th, 2017 12:07 am

नालागढ़ – नालागढ़ शहर में अतिक्रमणकारियों को लेकर परिषद के चलाए अभियान में अब पुलिस भी साथ हो गई है। परिषद के कर्मचारियों द्वारा जहां दुकानों के आगे सड़कों पर सजाए गए सामान पर कार्रवाई की गई, वहीं शहर में नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे हैं। नगर परिषद द्वारा की गई कार्रवाई के तहत शुक्रवार को 18 रेहडि़यां जब्त की गइर्ं, वहीं पुलिस द्वारा नो पार्किंग जोन में खड़े करीब 50 वाहनों के चालान काटे गए हैं। परिषद की अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चली कार्रवाई में पुलिस का भी सहयोग मांगा गया था, जिस पर पुलिस की टीम ने शहर के नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों पर जमकर कार्रवाई की। यह कार्रवाई नगर परिषद के सर्वेयर बलजीत राणा की अगवाई में की जा रही है, जबकि टै्रफिक पुलिस प्रभारी सूरम सिंह ठाकुर के नेतृत्व वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल इंद्र सिंह, कांस्टेबल गुरदेव सिंह आदि ने वाहनों पर कार्रवाई करते हुए नो पार्किंग जोन में खड़े 50 से अधिक वाहनों के चालान काटे हैं। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि परिषद द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम तब तक चलती रहेगी, जब तक अतिक्रमणकारी बाज नहीं आते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App