244 आंगनबाड़ी केंद्रों को छत नहीं

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

मैहला – बाल विकास परियोजना केंद्र मैहला के अधीन पड़ने वाले 244 आंगनबाड़ी केंद्रों को अभी तक सरकारी छत नसीब नहीं हो पाई है। जिस कारण इन आंगनबाडी केंद्रों का संचालन अभी भी निजी भवनों किया जा रहा है। जहां नौनिहालों को बेहतर सुविधाएं देने में स्टाफ को मुश्किलें पेश आ रही है। इन निजी भवनों में नौनिहालों को ठंड से बचाव की भी कोई सुविधा नहीं है। जानकारी के अनुसार मैहला विकास खंड के 288 आंगनबाड़ी केंद्रों में मात्र 44 ही साथ सटी प्राथमिक पाठशालाओं में शिफ्ट हो पाए है। शेष 244 आंगनबाडी केंद्रों का संचालन अभी भी निजी भवनों में किया जा रहा है। हालांकि सरकारी आदेशों के मुताबिक निजी भवनों में चलने वाले आंगनबाडी केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट करना था। मगर मैहला विकास खंड में यह सरकारी मुहिम सिरे नही चढ़ पाई है। लोगों की मानें तो निजी भवनों में चल रहे आंगनबाडी केंद्रों में नौनिहालों को कई समस्याओं से जूझना पड रहा है। कई आंगनबाडी केंद्रों में बैठने की उचित सुविधा के अलावा शौचालय की व्यवस्था नहीं तो कई स्थानों पर ठंड से बचने के साधन भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने विभाग से जल्द इसको लेकर प्रभावी कदम उठाने की गुहार लगाई है। उधर, बाल विकास परियोजना अधिकारी मैहला आशीष चौहान का कहना है कि कई स्कूलों की दूरी अधिक है तथा कुछ स्कूलों में पर्याप्त जगह नही है। इस कारण आंगनबाडी केंद्रों को शिफ्ट करने में दिक्कत पेश आ रही हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संदर्भ में प्रभावी कदम उठाए जाएंगें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App