28 जनवरी को होगी पोलियो से जंग

By: Dec 12th, 2017 12:05 am

चंबा में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

चंबा – पल्स पोलियो अभियान का वर्ष 2018 में पहला चरण 28 जनवरी और दूसरा चरण 11 मार्च को संपन्न होगा। इस अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति को लेकर तमाम खंड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जागरूकता अभियान छेड़ने को कह दिया गया है। यह खुलासा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईडी शर्मा ने सोमवार को संपन्न विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान किया। उन्होंने खंड चिकित्साधिकारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आने वाले कार्यक्रमों जननी शिशु सुरक्षा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य और परिवार स्वास्थ्य के लक्ष्यों की पूर्ति कर अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए।  उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का उचित समय पर पंजीकरण हो। गर्भवती महिलाओं के रूटीन चैकअप के अलावा उन्हें संतुलित आहार के बारे में भी जागरूक किया जाए। उन्होंने संस्थागत प्रसव को भी बढ़ावा देने की बात भी कही। उन्होंने स्वास्थ्य के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। उन्होंने जिला में कार्यक्रमों की गति पर संतोष जताते हुए कुछेक आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्धारित अवधि में लक्ष्यों की पूर्ति को लेकर प्रभावी कदम उठाने को भी कहा। और यह भी सुनिश्चित बनाने को कहा कि पात्रों को इनका लाभ मिले। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. रामकमल के अलावा जिला के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों समेत अधीनस्थ स्टाफ  मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App