5 करोड़ का कच्चा माल ले गए चोर

By: Dec 11th, 2017 12:03 am

कोटला में दीवार फांद आठ शातिरों ने अंजाम दी वारदात

बरोटीवाला— औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत कोटला स्थित कॉसमस फार्मा में शनिवार रात को उद्योग की दीवार फांद कर चोर पांच करोड़ कीमत का कच्चा माल उड़ा ले गए। चोरों ने लगभग तीन घंटे उद्योग में चोरी की घटना को अंजाम दिया व उद्योग के गेट पर बैठे दो सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। पुलिस ने उद्योगपति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। शनिवार रात करीब 12 बजे आधा दर्जन नकाबपोश कोटला स्थित कॉसमस फामा उद्योग की दीवार फांद कर अंदर घुसे व उद्योग के स्टेर रूम का शीशा तोड़कर करीब पांच करोड़ की कीमत का कच्चा माल आठ-दस बोरियों में भर कर ले गए। चोरों ने लगभग तीन घंटे तक उद्योग में रहकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। हैरत इस बात की है कि गेट पर बैठे सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने उद्योग के मुख्य कार्यालय के बाहर एक चित्र बनाया व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कुछ शब्द लिखे हुए थे। उन्होंने उद्योग में लगभग चार जगह शीशे तोड़े व दो लोहे के गेट भी उखाड़े व उद्योग की पिछली दीवार से सारा सामान बाहर निकाला। अफरा-तफरी में ये लोग कच्चे माल का एक ड्रम दीवार पर ही छोड़ गए।

इतने पैलेट्स गायब, अब कई दिन नहीं चल पाएगी कंपनी

बरोटीवाला के कोटला स्थित कॉसमस फार्माकल के एमडी मनु जैन ने बताया कि उद्योग के स्टोर में लगभग पांच करोड़ रुपए का कच्चा माल था, जिसमें मुख्य रूप से मैथिकोबालमिन, अजिथ्रोमाइसिन,नोरफ्लाक्सासि,  कैल्सीट्रॉल, वोगलीबास, सेफ्रोग्जिम, मोंटिल्यूकास्ट व कई प्रकार के पैलेट्स मौजूद थे। उद्योग में हुई इस चोरी की घटना से अब कई दिन तक वे उद्योग चला नहीं पाएंगे। उद्योग की सीसीटीवी फुटेज में भी चोरों की कारगुजारी साफ नजर आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App