6.50 करोड़ के बिल पेंडिंग

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

अंब – विद्युत बोर्ड अंब के तहत सब-डिवीजन अंब व भरवाईं में विभाग की करीब साढे़ छह करोड़ रुपए की अदायगी बकाया चल रही है। बिजली के बिल अदा न करने पर विभागीय उच्च अधिकारियों ने कई प्रशासनिक विभागों को नोटिस जारी कर बिजली आपूर्ति बंद करने की भी चेतावनी दे डाली है। अकेले आईपीएच विभाग के पास ही विद्युत बोर्ड की चार करोड़ 40 लाख की अदायगी बकाया पड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार विद्युत सब-डिवीजन भरवाईं के तहत आईपीएच विभाग की 106 उठाऊ पेयजल स्कीमों को अपने कनेक्शन दे रखे है, लेकिन आईपीएच विभाग द्वारा इन स्कीमों की बिल राशि जमा न करवाने के चलते यह राशि बढ़कर दो करोड़ 65 लाख रुपए पहुंच गई है। इसी प्रकार विद्युत सब-डिवीजन अंब के तहत आईपीएच विभाग की 78 स्कीमों को जारी बिजली का एक करोड़ 75 लाख रुपए बकाया चल रहा है। एसडीएम कार्यालय अंब, तहसील कार्यालय अंब व न्यायिक विभाग के पास भी बोर्ड का करीब अढ़ाई लाख रुपए फंसा पड़ा है। समय सीमा पर बिल न चुकाने पर विद्युत बोर्ड को कई विभागों को नोटिस भी जारी कर दिए है। इसी प्रकार उद्योग परिसर व उपभोक्ता के पास विभाग के करीब 85 लाख रुपए बकाया पड़े हुए है। विभाग की करोड़ों रुपए की राशि उपयोग में न आने से विभागीय अधिकारियों की परफोरमेंस पर भी असर पड़ रहा है। इसके कारण अधिकारियों की चिंताए बढ़ना भी स्वाभाविक है। उक्त बकाया राशि को जल्द इक्कठा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को उच्च अधिकारियों का दबाव भी चिंता सता रहा है। उल्लेखनीय है कि आईपीएच विभाग की बहुत सी ऐसी स्कीमें है, जो किसी कारणवंश बंद पड़ी हुई है, लेकिन बिजली का कनेक्शन जारी होने के कारण विद्युत विभाग प्रति महीना अपने मापदंडों के अनुसार बकाया राशि उनके खाते में स्टैंड कर रहा है। इस संबंध में एसडीओ अंब एमएल शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि अंब स्थित सरकारी विभागों, उपभोक्ताओं, उद्योगजगत के पास विभाग की करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए राशि बकाया है। कई विभागों को नोटिस जारी भी किए है। भरवाईं सब-डिवीजन के एसडीओ देवराज बंसल ने बताया कि आईपीएच विभाग के पास विभाग के दो करोड़ 65 लाख रुपए बकाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App