अधिकारियों पर है महासंघ की नजर

By: Jan 22nd, 2018 12:01 am

मंडी – सरकार बदल गई है, लेकिन कुछ अधिकारी अभी भी पूर्व सरकार के प्रतिनिधियों की तरह काम कर रहे हैं। हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री एनआर ठाकुर ने कहा कि ऐसे अधिकारी महासंघ की नजर में हैं और यदि उन्होंने अपनी मानसिकता नहीं बदली तो वे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। यह बात एनआर ठाकुर ने रविवार को जोनल अस्पताल मंडी में विभिन्न विभागीय कर्मचारी संगठनों द्वारा उनके लिए आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। महासंघ ऐसे तथाकथित स्वयंभू कर्मचारी नेताओं का काला चिट्ठा प्रमाण सहित मुख्यमंत्री के समक्ष रखेगा।  इसके अलावा श्री ठाकुर ने कहा कि विभागीय संगठनों के चुनाव 31 मार्च से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। जिलावार विभागीय संगठनों के चुनाव मंडी में स्वयं उनके (एनआर ठाकुर), शिमला में गोपाल झिल्टा, बिलासपुर में सुमन बनियाल, हमीरपुर में अरविंद मौदगिल, कुल्लू में आशु गोयल, किन्नौर में जगत सिंह नेगी, चंबा में रमेश राणा, ऊना में राजेंद्र ठाकुर, लाहुल-स्पीति में रमेश ठाकुर, सिरमौर में ओम प्रकाश, कांगड़ा में मदन राणा, सोलन में देवीदत्त तनवर की देखरेख में संपन्न होंगे। इससे पहले सभी संगठन सदस्यता अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। जो संगठन महासंघ के दिशा-निर्देशानुसार चुनाव नहीं करवाएगा, उसकी मान्यता रद्द की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App