अनाड़ी को चिट्टा बेच फंसी महिला

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

डमटाल पुलिस ने संगेड पुल पर पकड़े युवक की सूचना पर नशा बेचने वाली को किया गिरफ्तार

ठाकुरद्वारा डमटाल  – डमटाल में 3.90 और भदरोया में 10.25 ग्राम चिट्टे सहित एक महिला और एक युवक गिरफ्तार किया है। डमटाल पुलिस चौकी के अधीन संगेड पुल के पास  एक युवक  को 3.90 ग्राम  हेरोइन सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। डीएसपी नूरपुर मेघराज चौहान  ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि डमटाल क्षेत्र में कुछ   लोग हेरोइन बेचने का धंधा कर रहे हैं। शुक्रवार को डमटाल   चौकी के प्रभारी कुलदीप कुमार और नारकोइटिव टीम के हवलदार गोविंद सिंह, शशि पाल, संतोष राज, नवजोत व बलविंद्र सिंह  सहित टीम गठित करके  डमटाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त करने के निर्देश जारी किए। गस्त के दौरान   एक युवक पठानकोट की ओर से  पैदल आ रहा था और जैसे ही  सगेंड़ पुल पर पहुंचा, तो  पुलिस को देख्कर वापस पठानकोट रोड की ओर  भागने लगा और पुलिस में धरदबोचा । तलाशी लेने पर  उक्त युवक से 3.90 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी युवक  की पहचान  इशांत वालिया पुत्र अनिल कुमार निवासी चाहड़ी नगरोटा बगवां के रूप में हुई है।  पुलिस प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से जब पूछा कि वह इस चिट्टे को कहां से खरीदकर लाया था, तो उक्त युवक ने माना कि वह यह चिट्टा भदरोया गांव से खरीदकर लाया। पुलिस ने उसी वक्त महिला आरक्षी सुनीता देवी को साथ लेकर भदरोया गांव में युवक द्वारा बताए घर पर दबिश दी और एक महिला आरक्षी द्वारा घर में रह रही एक महिला की तलाशी लेने पर उससे 10.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया। महिला की पहचान नैना पत्नी सोहन लाल निवासी भद्रोया के रूप में हुई है। पुलिस ने चिट्टे सहित युवक और महिला को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी डमटाल  में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी ने कहा कि नशे के कारोबारियों पर धर पकड़ जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App