अब घर बैठे मिलेंगे पतंजलि के प्रोडक्ट्स

By: Jan 17th, 2018 12:08 am

‘हरिद्वार से हर द्वार ऑनलाइन’ सर्विस लांच, 50000 करोड़ रुपए के उत्पादन का लक्ष्य

नई दिल्ली— अब पतंजलि योगपीठ दाल, चावल, आटा व चीनी सरीखी उपभोक्ता वस्तुएं ऑनलाइन बेचेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन की विश्वविख्यात कंपनियां पतंजलि की पार्टनर होंगी। इस व्यवस्था को ‘हरिद्वार से हर द्वार ऑनलाइन’ नाम दिया गया है। पतंजलि का लक्ष्य 50000 करोड़ रुपए की उत्पादन क्षमता हासिल करना है, जिसमें से एक लाख करोड़ रुपए परमार्थ (चैरिटी) पर खर्च किए जा सकें। पतंजलि के विश्वविख्यात आइकॉन बने स्वामी रामदेव ने मंगलवार को ऑनलाइन योजना की घोषणा की। उन्होंने पेटीएम माल, बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, ग्रॉफर्स, नेटमेड्स और शॉपक्लूज, वन एमजी व एचडीएफसी आदि दुनिया की नामचीन कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों का परिचय कराया। सभी ने हाथ उठाकर और हाथ में झंडा फहराते हुए इस ‘ऑनलाइन योजना’ का संकल्प लिया। बाबा ने खुलासा किया कि हर रोज तीन-पांच करोड़ लोग डिजिटल मीडिया के जरिए बाबा जी, आचार्य जी और पतंजलि से संवाद करते हैं। इन लोगों का आग्रह रहा है कि पतंजलि पारंपरिक रिटेल व्यवस्था का विस्तार कर ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा उपलब्ध कराए। समय और लोगों की मांग के मद्देनजर स्वदेशी उत्पादों को ‘हरिद्वार से हर द्वार तक’ ऑनलाइन पहुंचाने की शुरुआत की जा रही है।

स्टोर में भी वही दाम

बाबा रामदेव ने स्पष्ट किया कि दाम समान रहेंगे, जो कंपनी ज्यादा उत्पाद बेचेगी, वह ज्यादा लाभ कमाएगी। यानी ऑनलाइन पतंजलि उत्पाद उसी रेट पर बेचे जाएंगे, जिस रेट पर पतंजलि के स्टोरों पर बेचे जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App