अब ननखड़ी में हटाए अवैध कब्जे

By: Jan 16th, 2018 12:01 am

ननखड़ी — ननखड़ी रेंज के तहत सोमवार को पूनन (कराली) में एक बागबान के वन भूमि पर सेब के 52 पौधे काटकर अवैध कब्जा हटाए। वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के कब्जाधारियों में नाराजगी जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद वन विभाग ने वन भूमि पर किए गए अवैध कब्जे हटाने की मुहिम छेड़ दी है। इसी मुहिम के तहत पहले चरण में ननखड़ी रेंज में वनमंडल रामपुर के तहत ननखड़ी वन परिक्षेत्र में अवैध कब्जा हटाया है। ननखड़ी वन परिक्षेत्र के कराली में सोमवार शाम चार बजे मुहिम शुरू हुई और तीन बीघा वन भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर आरी चली। वन परिक्षेत्र ननखड़ी के सोहन लाल शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App