अब बिना नंबर होगी हाइक पर चैटिंग

By: Jan 10th, 2018 12:02 am

मैसेजिंग ऐप हाइक ने मंगलवार को हाइक आईडी लांच की है। यह एक तरह की यूनीक आईडी है, जिसकी मदद से बिना अपना नंबर शेयर किए भी चैटिंग की जा सकती है। इससे आपकी प्राइवेसी भी सुरक्षित रहती है। हाइक के प्रोडक्ट वाइस प्रेजिडेंट पाठिक शाह का कहना है कि हम हाइक में जो कुछ भी करते हैं, उसमें प्रिवेसी सबसे महत्त्वपूर्ण और प्राथमिक चीज है। हाइक आईडी प्रिवेसी को ही और सुरक्षित रखने का एक तरीका है। इससे लोग अन्य लोगों से बिना नंबर शेयर किए भी आसनी से जुड़ पाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह हाइक आईडी की मदद से लोगों को सर्च करना भी बहुत आसान होगा और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने से पहले नंबर जानने या बताने की भी कोई जरूरी नहीं है। अगले हफ्ते से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाइक आईडी बना पाने की सुविधा शुरू हो जाएगी। हाइक यूजर्स के लिए यह फीचर बाद में लाया जाएगा। हाइक जल्द ही कैब बुकिंग, ट्रेन बुकिंग और मूवी टिकट बुकिंग का भी फीचर लाने वाली है। हाइक आईडी प्रिवेसी को ही और सुरक्षित रखने का एक तरीका है। इससे लोग अन्य लोगों से बिना नंबर शेयर किए भी आसनी से जुड़ पाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह हाइक आईडी की मदद से लोगों को सर्च करना भी बहुत आसान होगा और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने से पहले नंबर जानने या बताने की भी कोई जरूरी नहीं है। अगले हफ्ते से ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाइक आईडी बना पाने की सुविधा शुरू हो जाएगी। यह एक तरह की यूनीक आईडी है, जिसकी मदद से बिना अपना नंबर शेयर किए भी चैटिंग की जा सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App