अमरीका के आगे रोया पाक

By: Jan 13th, 2018 12:04 am

ट्रंप की फटकार से गिड़गिड़ाए पाकिस्तान ने कहा, खुद को ठगा महसूस कर रहा देश

इस्लामाबाद— आतंकियों को पनाह देने के मामले में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की फटकार से तिलमिलाए पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने अमरीका के मुख्य जनरल से रोना रोया है। जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि अमरीकी निंदा से उनका देश (पाकिस्तान) खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर धन लेकर अमरीकियों से लड़ रहे आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया था। पाकिस्तान को झूठा और धोखेबाज देश बताया था। अमरीकी सेना की सेंट्रल कमांड के मुख्य जनरल जोसेफ वोटल से जनरल बाजवा ने पाकिस्तानी सेना की आतंकवाद के खिलाफ जंग पर चर्चा की। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि बातचीत में जनरल वोटल किसी एक मामले का जिक्र नहीं कर पाए, जिसके चलते पाकिस्तान की आतंकवाद से लड़ने की मंशा पर सवाल खड़े होते हों। बातचीत में जनरल बाजवा ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति के बयान से पूरा पाकिस्तान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उसे लग रहा है कि अमरीका के साथ हर मसले पर दशकों के सहयोग और आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई का कोई मतलब नहीं रहा। उसने जो मुश्किलें उठाईं और नुकसान झेला, सब कुछ बेइमानी साबित हुआ। यह बात पाकिस्तानी सेना के बयान में कही गई है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप के पहली जनवरी के ट्वीट के बाद अमरीका और पाकिस्तान के संबंध सबसे कमजोर स्थिति में पहुंच गए हैं। अमरीका ने जहां पाकिस्तान को दी जाने वाली सारी सैन्य सहायता रोक दी है, वहीं पाकिस्तान ने उसके साथ खुफिया जानकारी साझा करनी बंद कर दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने के लिए 15 साल में 33 अरब डालर (करीब दो लाख दस हजार रुपए) देने की बात कही थी, लेकिन पाकिस्तान ने धन लेकर अमरीका को केवल धोखा दिया और उन्हीं आंतकियों को पनाह दी जो अफगानिस्तान में अमरीकी सैनिकों से लड़ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App