अमरीकी दखल से चिढ़ा चीन

By: Jan 23rd, 2018 12:04 am

ड्रैगन की धमकी, दक्षिण सागर में बढ़ा देगा अपना सैन्य जमावड़ा

बीजिंग— चीन ने कहा है कि अगर अमरीका दक्षिण चीन सागर में स्थिति को केवल भड़काना ही चाहता है तो उसके पास अपनी तरफ से सैन्य जमावड़े को बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नही है। चीन का यह बयान ऐसे समय आया है जब बुधवार को अमरीकी नौसेना का जंगी जहाज यूएसएस हॉपर पश्चिमी फिलीपींस के बेहद नजदीक से होकर गुजरा था और शुक्रवार को अमरीकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने नई रक्षा नीति की खुलासा करते हुए कहा था कि आतंकवाद से अधिक चीन और रूस इस समय हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप प्रशासन उत्तर कोरिया के मसले पर चीन से सहयोग  मांग रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने शनिवार को कहा था कि बुधवार को चीन सेना की अनुमति के बगैर अमरीकी जंगी बेड़े के स्कारबोरो शोहाल क्षेत्र में बहुत नजदीक से होकर जाने के मद्देनजर हम अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। इस क्षेत्र में हालांकि अमरीका अपना कोई अधिकार नहीं जताता है, लेकिन उसका कहना है कि इस क्षेत्र में जो क्षेत्रीय विवाद हैं वे संबद्व पक्षों के बीच अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक शांति से सुलझ जाएं और वह यही सुनिश्चित कराना चाहता है।

बमवर्षक विमान तैनात

बीजिंग — चीन ने दक्षिण चीनी समुद्र में किसी भी तरह के आक्रमण और खतरे से  निपटने के लिए अत्याधुनिक बमवर्षक विमान एच-6जी की तैनाती की है जो इलेक्ट्रानिक काउंटरमेजरर्स पॉड्स (ईसीएम) से युक्त है। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस विमान को समाघात अभियानों में इस्तेमाल किया जा सकेगा और इसमें इलेक्ट्रानिक जैमर तथा विकिरण निरोधी खूबियां हैं। इसके डैनों के नीचे इसीएम पॉडस लगे हैं जो हर तरह की आपात स्थिति में काम कर सकते हैं।  यह पहला मौका है जब किसी बमवर्षक विमान को इलेक्ट्रानिक युद्ध में सहायक भूमिका के लिए उतारा गया है। सैन्य मामलों के विशेषज्ञ सांग झोंगपिंग ने बताया कि इस बमवर्षक विमान की खूबी यह है कि यह दुश्मन की इलेक्ट्रानिक जैमिंग प्रणाली को निष्क्रिय करने में सक्षम है। उदाहरण के तौर पर राडार को अस्थायी अथवा हमेशा के लिए जाम कर देता है और उनके निगरानी उपकरणों को धोखा देकर अपने लड़ाकू प्लेटफार्म ट्रैक को छिपा लेता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App