आईजी भवन का काम रोकें

By: Jan 13th, 2018 12:05 am

धर्मशाला— सुभाष चंद्र बोस पुलिस मैदान धर्मशाला में आईजी भवन निर्माण को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कड़ा संज्ञान लिया है। तपोवन विधानसभा समाप्त होने पर धर्मशाला पुलिस मैदान से शिमला रवाना होने से पहले आईजी भवन निर्माण को लेकर डीजीपी सीताराम मरड़ी से रिपोर्ट तलब की। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए मैदान में आईजी भवन निर्माण को लेकर विचार करेंगे। गौर हो कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने लोगों की मांग को देखते हुए आईजी भवन निर्माण रोक दिया था,  लेकिन सरकार के बदलते ही पुलिस विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है, जिसके विरोध में स्थानीय लोग और शहर के बुद्धिजीवी लगातार मांग उठा रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने सीएम जयराम से मुलाकात कर भी कार्य को बंद करवाने की मांग उठाई थी, जिसके बाद अब सीएम ने कार्य रोकने को लेकर पुलिस विभाग को निर्देश जारी करते हुए मामले में विचार करने की बात कही है। शहरी मंत्री सरवीण चौधरी ने भी पुलिस विभाग से भवन में खर्च हुए बजट को लेकर बात करते हुए अभी ज्यादा खर्च न होने की बात कही है। सरवीण चौधरी ने भी सीएम से स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखने की सिफारिश कर दी है। देवभूमि के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने राज्य की प्रतिभाओं और बुद्धिजीवी वर्ग की आवाज को लेकर इस को उठा रहा है। पुलिस मैदान धर्मशाला में आईजी नोर्थ जोन भवन निर्माण कार्य अक्तूबर 2016 में शुरू हुआ था।  इसी के चलते सीएम ने निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया। अब प्रदेश में सरकार बदलने पर पुलिस विभाग ने मनमाने तरीके से ही पुलिस मैदान में आईजी भवन का निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया। ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ने धर्मशाला से लौटते हुए पुलिस विभाग से आईजी भवन निर्माण को लेकर पूरी रिपोर्ट तलब की।

डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात करते हुए हिमाचल पीपुल्ज फोरम ने आईजी भवन निर्माण रोकने की मांग उठाई। इस पर राज्यपाल ने डीजीपी से कार्य को लेकर रिपोर्ट तलब की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App