आनंदीबेन एमपी की दूसरी महिला राज्यपाल

By: Jan 24th, 2018 12:02 am

भोपाल — एमपी की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को यहां राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में शपथ ग्रहण की। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन मध्यप्रदेश के राज्यपाल का पद संभालते ही इस पद पर काबिज होने वाली दूसरी महिला बन गई हैं। इसके पहले सरला ग्रेवाल प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल रह चुकी हैं, जिनका कार्यकाल 31 मार्च, 1989 से पांच फरवर,ी 1990 तक का था। राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने श्रीमती पटेल को सुबह दस बजे शपथ दिलाई। इससे पहले गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में कामकाज देख रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App