इंटक का आरोप, केंद्र सरकार ने खत्म की सरकारी नौकरियां

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

 ऊना – मोदी सरकार का सरकारी नौकरियों पर काला साया है। यह बात राष्ट्रीय इंटक कार्यकारिणी के सदस्य व प्रदेश इंटक के महासचिव कामरेड जगत राम शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।  उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एनडीए की अटल सरकार ने सरकारी उद्योगों व सरकारी नौकरियों का विरोध किया था और अटल ने ही 15 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस पर राष्ट्र को संबोधन करते हुए कहा था कि सरकारी नौकरी दीपक लेकर ढूंढने से भी नहीं मिलेगी। जगत राम शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस के इशारे पर सरकारी नौकरियों को समाप्त  कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जो कांग्रेस ने योजना आयोग बनाया था उसके इशारे पर देश के बड़े-बड़े 243 सार्वजनिक उद्योग जो लाभ में चल रहे है उनको भी निजीकरण में धकेलने का प्रबंध कर रही है और लोगों को निजी क्षेत्र में धकेल कर कामगारों को गुलामी जैसा जीवन जीने पर मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि अरबपतियों की गिनती में बढ़ोतरी हो रही है और दूसरी तरफ  गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। जगत राम शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय इंटक ने देश के मजदूरों का आह्वान किया है कि आपस में सभी मतभेद भुलाकर सरकार की पूंजीपतियों के पक्ष में लाई गई नीतियों का विरोध करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App