इलाहाबाद कुंभ मेले में कुल्लवी नाटी

By: Jan 21st, 2018 12:04 am

वशिष्ठ कला संगम मथियाना ने दिया बेटी अनमोल धन-पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मनाली— यूपी इलाहाबाद में मनाली के वशिष्ठ कला संगम मथियाना ने देशवासियों को नाटी के माध्यम से बेटी अनमोल धन सहित पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यूपी इलाहाबाद के कुंभ मेले में इन कलाकारों ने कुल्लवी नाटी के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण सहित बेटी अनमोल धन का संदेश दिया। नाटी में बालक राम, पूर्ण चंद, खेख राम, विद्या, बबली, रीना, बिमला, सवित्रा, सूरत राम, मंगल चंद ने भाग लिया। वशिष्ठ कला संगम मथियाना दल के मुखिया बालक राम ठाकुर ने बताया कि नाटी दल का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को कुल्लवी संस्कृति से रू-ब-रू करवाना है, लेकिन दल साथ-साथ में बेटी अनमोल धन सहित पर्यावरण का भी संदेश दे रहा है। उन्होंने बताया कि नाटी के दौरान प्रस्तुत सभी गाने बेटी अनमोल और पर्यावरण संरक्षण पर ही आधारित हैं। बालक ने बताया कि कुंभ मेले में पहुंचने पर कलाकारों का जोरदार स्वागत किया गया। नाटी के दौरान प्रस्तुत गाने खूब सराहे गए। इससे पहले तीन प्रदेशों में 20 दिन तक कलाकारों ने प्रतिभा के जौहर दिखाए और वहां के माहौल को कुल्लवी संस्कृति में रंग दिया। उनका दल 13 साल से देश भर में जौहर दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लेह लद्दाख, अंडमान निकोबार, कलकत्ता, राजस्थान, बिकानेर, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, नागालैंड, असम, सिक्किम, मणिपुर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, इम्फाल के लोगों को कुल्लवी नाटी से रू-ब-रू करवा चुके हैं। नाटी दल को वशिष्ठ प्रधान प्रेम लाल, बीडीसी सदस्या शालिनी भारती, जिला परिषद सदस्य चंद्रकिरण ठाकुर और बीडीसी अध्यक्ष अनिता ठाकुर ने बधाई दी और दल के कार्य की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App