ईशान पब्लिक स्कूल समलोटी हार , नगरोटा बगवां

By: Jan 17th, 2018 12:10 am

सरूप कुमार प्रिंसीपल

आज से करीब अढ़ाई दशक पूर्व नगरोटा बगवां के समलोटी हार में स्थापित ईशान पब्लिक स्कूल ग्रामीण परिवेश में पल- बढ़ रहे बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है । वर्ष 1990 में प्राइमरी स्कूल के रूप में 40 बच्चों के साथ संस्थापक सुरेश शास्त्री की रहनुमाई और प्रयासों से स्थापित उक्त स्कूल समय के साथ बुलंदियों को छूता चला गया तथा वर्तमान समय में गुणवत्ता की कसौटियों पर खरा उतरते हुए आज क्षेत्र के अग्रणी शिक्षा संस्थानों की पंक्ति में आ खड़ा हुआ है। क्षेत्र में स्कूल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज की तारीख में 1200 से ऊपर लड़के- लड़कियों यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वर्ष 1996 में राजकुमार जम्वाल के कुशल प्रबंधन और विनय चौधरी के  सरंक्षण में मिडल तथा 2005 में सीनियर सेकेंडरी के रूप में प्रदेश शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूल आज भी निर्धन तबके की भावी पीढ़ी को कम खर्चे में बेहतरीन शिक्षा का दम भरने के दावे को पुख्ता करता है ।

एमफिल तक की उच्च शिक्षा तथा सभी मानकों पर प्रशिक्षित 5 दर्जन तक के  स्टाफ द्वारा बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अभिभावक वर्ग भी कायल है। शिक्षकों के प्रयासों और बच्चों की मेहनत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिवर्ष होने वाली बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में स्कूल के तीन दर्जन से अधिक बच्चे बोर्ड की मैरिट सूची में स्थान पाकर सम्मान के हकदार बन रहे हैं। इतना ही नहीं, स्कूल की होनहार छात्रा शामिली शर्मा ने आठवीं और दसवीं की परीक्षा में राज्य मैरिट की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्र्ज कर राष्ट्रीय संस्थान के प्रतिभा सम्मान को प्राप्त कर स्कूल को सुर्खियों में पहुंचाया। इसके अतिरिक्त स्कूल प्रबंधन इस बात पर भी गर्व अनुभव करता है कि उनके संस्थान द्वारा तराशे गए हीरे आज इंजोनियरिंग, प्रौद्योगिकी तथा चिकित्सा जगत में भी मुकाम हासिल करने में सक्षम हुए हैं। विद्यालय में आधुनिक उपकरणों से सुस्सजित विभिन्न विषयों की प्रयोगशालाएं, खेल कोर्ट, स्काउट एंड गाइड ईकाई तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय- समय पर आयोजित की जाने वाली शारीरिक एवं बौद्धिक ज्ञानवर्द्धक प्रतिस्पर्धाएं स्कूल प्रबंधन की प्रतिबद्धताओं में शुमार हैं । निकट भविष्य में स्कूल के भीतर ही बच्चों को जेईई मेन एपीएमटी तथा अन्य उच्च दर्जे की प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करना स्कूल की भावी योजनाओं में शामिल है ।

– राजीव सूद, नगरोटा बगवां

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App