ऊना में जल्द बनाएं महिला टायलट

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

ऊना – माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने ऊना जिला का दौरा किया। इस दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने ऊना बार एसोसिएशन और अंब बार एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने बार एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बार की न्यायिक व्यवस्था में एक महत्त्वपूर्ण रोल है। बार एसोसिएशन मजबूत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुकदमे की न्यायिक व्यवस्था में विश्वास है। अधिवक्ताओं का रोल महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि न्याय पर्याप्त होना चाहिए। संविधान हमारे धर्म, हम संविधान द्वारा शासित हैं। इसे कार्य और अपनाना है। उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को वरिष्ठ सदस्यों से सीखना चाहिए और कारपोरेट क्षेत्र और मध्यस्थता मामले में भाग लेना चाहिए। जो निश्चित रूप से युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने बार अप-टू उप-विभागीय स्तर पर जाने के लिए पहल की है और सदस्यों को पारदर्शी न्यायिक प्रणाली की वर्तमान अवधारणा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला अधिवक्ता न्यायपालिका में शामिल होने की प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने बार सदस्यों को अपनी समस्याओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने न्यायिक परिसर में कोई महिला शौचालय नहीं होने पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और एसपी ऊना को निर्देश दिए कि वह छोटी अवधि के भीतर जरूरी काम करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App