एंबुलेंस की पार्किंग में निजी गाडि़यां

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

सोलन— सोलन अस्पताल में आपातकालीन वाहनों की पार्किंग में मनमर्जी से निजी वाहनों को पार्क किया जा रहा है। एंबुलेंस को खड़ा करने के लिए दी गई पार्किंग में अधिकतर समय निजी वाहनों का कब्जा होने के चलते एंबुलेंस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो मरीजों को लेकर आया आपातकालीन वाहन भी इन निजी वाहनों के चलते फंस जाता है, जिसके चलते एंबुलेंस स्टाफ के साथ मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार सोलन अस्पताल में सात से आठ आपातकालीन वाहन हैं। जिनको पार्क  करने के लिए सड़क के साथ एक छोटी सी जगह दी गई है, लेकिन इस पार्किंग में अधिकतर समय निजी वाहन कब्जा कर रखते हैं। आलम यह है कि कई बार तो एंबुलेंस को पार्क करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। सोलन अस्पताल में स्टाफ के लिए तो दो से तीन पार्किंग हैं, लेकिन आपातकालीन वाहनों को पार्क  करने के लिए एक ही पार्किंग है। जिसके चलते आपातकालीन वाहनों को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है।  बताते चलें कि सोलन अस्पताल को पहुंचने के लिए पहले ही सड़क तंग है, ऊपर से सड़कों पर दोनों तरफ वाहन खडे़ रहते हैं, जिसके चलते आपातकालीन वाहनों को अस्पातल पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।   डा. एनके गुप्ता ने कहा कि आपातकालीन वाहनों के स्थान पर निजी वाहनोें को पार्क करना गलत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए गार्ड को तैनात किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App