एक कमरे में दो कक्षाएं

By: Jan 10th, 2018 12:05 am

गरली — निकटवर्ती ग्राम पंचायत कलोहा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को गत वर्ष भले ही प्रदेश वीरभद्र सरकार ने अपग्रेड करके स्थानीय क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत प्रदान की थी, लेकिन जमा एक व जमा दो के तमाम दर्जनों छात्र-छात्राओं को यहां आज तक बैठने की प्रदेश शिक्षा विभाग ने उचित व्यवस्था नहीं की। लिहाजा यहां पहले वर्ष ही दाखिला लेकर जमा-एक व जमा दो में शिक्षा ग्रहणर कर रहे करीब 40 छात्र-छात्राओें को एक साथ एक कमरे में बिठाकर स्कूल प्रशासन पढ़ाने को मजबूर है, जिससे न केवल उक्त छात्राओं की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है, बल्कि यहां प्रत्येक छात्र प्रदेश शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को कोसता नजर आ रहा है। विभागीय प्रशासन की इस नाकामी को लेकर अब उक्त छात्राओं के अभिभावक व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी उग्र होने लगे हैं। इन्होंने दोटूक धमकी का ऐलान करते हुए कहा है कि अगामी नए सत्र से यहां बच्चों को बैठने की उचित व्यवस्था न की गई तो मजबूरन हम अपने बच्चों को यहां से निकाल कर कहीं अन्य स्कूल में दाखिल करवा देंगे। इस बारे स्कूल प्रधानाचार्या कुसुमलता ने कहा कि यहां कमरों की कमी  है। इस बारे विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित मांग पत्र भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App