एटीएम कोड जानकर 90 हजार साफ

By: Jan 7th, 2018 12:12 am

परागपुर की बुजुर्ग को शातिर ने बैंक अधिकारी बनकर दिया गच्चा

गरली  — हिमाचल के भोले-भाले लोग शातिरों के झांसे में आकर  कभी ऑनलाइन सामान मंगवाने तो कभी एटीएम का पिन कोड बताकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। अब एक ऐसा ही मामला जिला कागंड़ा के  गरली के परागपुर में पेश आया है। यहां शातिरों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को 90 हजार रुपए का चूना लगाया है।  पीडि़त बुजुर्ग महिला कमलेश कुमारी व उसके बेटे अनुज शर्मा ने  बताया कि उसे 7492029429 नंबर से फोन आया कि मैं सैंट्रल बैंक ऑफ  इंडिया चंडीगढ़ मुख्यालय से राकेश शर्मा बात कर रहा हूं ।  आपका एटीएम  कुछ दिनों से बंद हो चुका है और आप उसे अपडेट करने के लिए मुझे अपने एटीएम का कोड नंबर बताएं। लिहाजा उक्त बुजुर्ग महिला ने उसकी बातों में आकर उसे एटीएम कोड बता दिया । कोड बताने के आधे घंटे बाद ही बैंक अकाउंट से  90 हजार रुपए निकालने का मैसेज उसके मोबाइल फोन पर आया तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई । बाद में उक्त मोबाइल नंबर पर  कॉल करने की कोशिश की तो फोन स्विच आया।  कमलेश कुमारी ने तुरंत इस बात की जानकारी  परिवार वालों को  देते हुए सैंट्रल बैंक कार्यालय पहुंची तो वहां से पता चला कि उसके बैंक अकाउंट में एक लाख 82 हजार रुपए की जमा हुई राशि से 90 हजार रुपए की निकासी हुई है । डीएसपी  देहरा लालमन ने बताया कि लोगों को ऐसे शातिरों के झांसे में नहीं आना चाहिए। समय-समय पर प्रशासन लोगों को भी जागरुक करता रहता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शातिरों के झांसे में न आएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App