एफ-35 जेट बनाने का ऑफर

By: Jan 21st, 2018 12:06 am

अमरीकी कंपनी की भारत को पेशकश, पहले बोइंग ने की थी यही पहल

नई दिल्ली— अमरीका की हथियार बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने शनिवार को भारत में एफ-35 फाइटर जेट्स बनाने की पेशकश की है। कंपनी का कहना है कि उसका मकसद भारतीय इंडस्ट्रीज को दुनिया के सबसे बड़े फाइटर एयरक्राफ्ट सिस्टम में शामिल करना है। बता दें कि भारत पिछले काफी वक्त से फाइटर जेट्स खरीदने का प्लान बना रहा है। इससे पहले अमरीकी कंपनी बोइंग भी भारत में ही जेट्स बनाने का ऑफर दे चुकी है। लॉकहीड मार्टिन के वाइस प्रेजिडेंट विवेक लाल ने कहा कि हम इंटरनेशनल फाइटर एयरक्राफ्ट मैन्युफेक्चरिंग की डिक्शनरी में दो नए शब्द जोड़ना चाहते हैं- इंडिया और एक्सक्लूसिव। उन्होंने बताया कि भारत में बनें फाइटर जेट्स कस्टम मेड यानी खासकर भारत के हिसाब से बनाए जाएंगे। इनका प्रोडक्शन सिर्फ भारत के लिए ही होगा। अब तक किसी भी एयरक्राफ्ट मैन्युफेक्चरर ने ऐसा ऑफर पेश नहीं किया है। विवेक लाल ने कहा कि इंडिया-मेड फाइटर जेट्स को एक्सपोर्ट करने के लिए भी भारत के पास काफी ऑप्शन्स होंगे, क्योंकि अभी किसी भी देश के पास ऐसी टेक्नोलॉजी नहीं है। दुनिया का कोई भी फोर्थ जनरेशन फाइटर जेट लॉकहीड मार्टिन की ऑपरेशनल क्षमताओं के आगे नहीं ठहरता और भारत को दिए जाने वाले एफ-35 एयरक्राफ्ट ‘स्टेट ऑफ दि आर्ट’ फाइटर जेट्स हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App