कभी भी हो सकती हैं गिरफ्तारियां

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

सुंदरनगर— मंडी जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ नौबाही माता मंदिर में जाली रसीदें छपवाकर चंदा उगाही के मामले में जल्द ही गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सीआईडी के डीएसपी मनोहर लाल ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की गिरफ्तारी इस मामले में तय है, जो कभी भी हो सकती है। दूसरी तरफ भ्रष्टाचार मामले में जीरो टोलरेंस का दावा करने वाली जयराम सरकार से भी नौबाही माता मंदिर बचाओ संघर्ष समिति को कई उम्मीदें हैं। बता दें कि जाली रसीदें छपवाकर उन पर भक्तों से चंदा उगाहने के मामले का पटाक्षेप हो जाने के दो साल बाद भी दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाने से खफा नौबाही माता मंदिर बचाओ संघर्ष समिति को उम्मीद बन गई है कि प्रदेश में सत्तासीन हुई जयराम ठाकुर सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस के वादे पर खरी उतरेगी और इन मुजरिमों को दबोचा जाएगा। साल में लाखों की आमदनी वाले इस मंदिर का प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 28 मार्च, 2007 को अधिग्रहण किया था। लोगों का आरोप है कि मंदिर के अधिग्रहण के बाद इसमें विकास की एक ईंट तक नहीं लगी और इसके चलते ही मार्च, 2016 में एक बड़े घोटाले का पटाक्षेप हो गया।  उधर, सीआईडी के डिप्टी एसपी मनोहर लाल ने बताया कि राजस्व विभाग के चार इंप्लाइज के खिलाफ आरोप तय हुए हैं। जल्द ही राजस्व विभाग के चारों इंप्लाइज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इंस्पेक्टर राजकुमार को केस की पैरवी सौंप दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App