कहां तक पहुंची कार्रवाई, लें जानकारी

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

विक्टम-डे पर शिकायतकर्ता अपने दर्ज किए केसों पर ले सकेंगे फीडबैक

धर्मशाला – जिला के सभी पुलिस थानों में रविवार को शिकायतकर्ता उनके दर्ज मामलों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिला पुलिस द्वारा 21 जनवरी को विक्टम/कंप्लेंट्स डे का आयोजन करेगी। इसके चलते जिला भर के पुलिस थानों में सुबह 11 से लेकर शाम चार बजे तक पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पुलिस थानों में  दर्ज करवाए गए मामलों की जानकारी शिकायतकर्ता अधिकारियों से प्राप्त कर सकेंगे। जिला पुलिस द्वारा हर माह तीसरे रविवार को विक्टम डे का आयोजन किया जाता है। इस माह भी 21 जनवरी को विक्टम डे का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि विक्टम डे के दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिव कुमार पुलिस थाना मकलोडगंज में उपस्थित होंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी सदर थाना धर्मशाला में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एसडीपीओ बैजनाथ पूर्ण चंद पुलिस थाना बैजनाथ, एसडीपीओ देहरा लालमन शर्मा पुलिस थाना  देहरा, एसडीपीओ ज्वालामुखी योगेश दत्त पुलिस थाना ज्वालामुखी, एसडीपीओ जवाली बीर बहादुर पुलिस थाना शाहपुर, एसडीपीओ कांगड़ा संजीव कुमार पुलिस थाना कांगड़ा तथा एसडीपीओ नूरपुर मेघनाथ पुलिस थाना इंदौरा में उपस्थित रहेंगे। पुलिस थाना भवारना, फतेहपुर, गगल, हरिपुर, जवाली, खुंडियां, लंबागांव, नगरोटा बगवां, नूरपुर, पालमपुर, पंचरुखी, रक्कड़, थुरल तथा महिला पुलिस थाना धर्मशाला में सबंधित थाना प्रभारी तथा अन्वेषण अधिकारी इस दिन थाना में मौजूद होंगे। पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी शिकायतकर्ताआें द्वारा  दर्ज मामलों में अभी तक हुई कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App