कार्ति चिदंबरम के दो ठिकानों पर छापे

By: Jan 14th, 2018 12:03 am

नई दिल्ली, चेन्नई — प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम के कई परिसरों पर छापामारी की। यह छापामारी एयरसेल-मैक्सिस मामले में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह से ही कार्ति के दिल्ली और चेन्नई परिसरों पर छापामारी चल रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल पहली दिसंबर को इसी मामले में कार्ति के एक रिश्तेदार और अन्य के परिसरों पर छापामारी की थी। ईडी का यह मामला 2006 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा दी गई विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी से संबंधित है। एजेंसी ने कहा था कि वह तत्कालीन वित्त मंत्री द्वारा दी गई एफआईपीबी मंजूरी की परिस्थितियों की जांच कर रही है। ईडी का यह भी आरोप है कि कार्ति ने गुड़गांव में एक संपत्ति बेच दी है। उधर, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस छापामारी को हास्यास्पद करार देते हुए इसे बीजेपी सरकार का प्रतिशोध करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ईडी व सीबीआई के जरिए विपक्ष से बदला ले रही है। पी चिदंबरम ने कहा कि इस संबंध में सीबीआई या फिर अन्य किसी एजेंसी द्वारा कोई भी एफआईआर नहीं हुई है। मुझे इस छापामारी का अंदाजा था। ईडी को पीएमएलए के तहत जांच का कोई अधिकार नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App