कुल्लू के उपायुक्त यूनुस को इनोवेशन अवार्ड

By: Jan 21st, 2018 12:04 am

कुल्लू— प्रशासनिक कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर प्रयोग तथा नई पहल करने के लिए कुल्लू के उपायुक्त यूनुस को एपीजे अब्दुल कलाम इनोवेशन-इन-गवर्नेंस अवार्ड से नवाजा गया है। शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में यूनुस को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। जिला के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक रोहतांग के लिए पर्यटकों की गाडि़यों की परमिट प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने तथा उसमें सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर प्रयोग और जिला के दुर्गम क्षेत्रों में ट्रैकरों की लोकेशन पर नजर रखने के लिए गो कुल्लू डॉट कॉम वेबसाइट तैयार करने के लिए उपायुक्त को यह पुरस्कार मिला है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, आंध्र प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री नारा लोकेश की उपस्थिति में यूनुस ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App