कृषि विवि में जन निजी सहभागिता केंद्र स्थापित

By: Jan 24th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ — हरियाणा में पहली बार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में जन निजी सहभागिता केन्द्र की स्थापना की गई है और इस केन्द्र के आरंभ होने से न केवल देश व विदेश में मशरूम के बीज की बढ़ रही मांग पूरी होगी अपितु रोज़गार के अवसरों में आशातीत वृद्धि होगी। यह जानकारी आज चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालयए हिसार के कुलपति प्रोण् केण् पीण् सिंह ने विश्वविद्यालय में बाजवा मशरूम फार्मए कुरूक्षेत्र के सहयोग से जन निजी सहभागिता के अंतर्गत स्थापित कम्पोस्टए स्पॉन एवं खुम्ब उत्पादन केन्द्र के उदघाटन अवसर पर दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यहां उत्पादित होने वाली खुंब की मार्केटिंग के लिए एक एप तैयार करें जिससे शहरवासी ऑनलाईन खुंब के लिए आर्डर कर सकें। यहां उत्पादित खुंब को देश ही नहीं विदेशों में भी कैनिंग एवं पैकेजिंग करके भेजने के प्रयास किए जाएंगे। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में व्यवसाय के लिए अनेक उत्तम प्रौद्योगिकियां उपलब्ध हैं। प्राइवेट कंपनियोंए उद्यमियों तथा किसानों को इनसे बहुत लाभ हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पादों की समुचित मार्केटिंग का ज्ञान होना अत्यन्त आवश्यक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App