केलांग में शहीदी दिवस के रूप में मनाई गांधी की पुण्यतिथि

By: Jan 31st, 2018 12:05 am

केलांग  – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय केलांग के परिसर में शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उपायुक्त लाहुल–स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने राष्ट्रपिता के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित की। शहीदी दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के परिसर में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने इस मार्ग पर ही चलकर देश को आजादी दिलाई और दुनिया को यह भी संदेश दिया कि सत्य और अहिंसा के सहारे हर क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव किया जा सकता है। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को अपना कर सत्यनिष्ठा और कर्त्तव्य परायणता से कार्य करने का आह्वान किया। शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी, उपमंडल अधिकारी नागरिक अमर नेगी, परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास केलांग समृतिका के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App