कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को तिथियां

By: Jan 23rd, 2018 12:01 am

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर शैक्षणिक सत्र 2018-19 में दाखिले के लिए हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा। एचपीसीईटी 2018 के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं। बीटेक, बी-फार्मेसी, बी-फार्मेसी (आयुर्वेदा) 12 मई, एम-फार्मेसी, एमटेक की परीक्षा 12 मई शाम व  एमबीए की 13 मई सुबह तथा एमसीए एवं बीएससी (होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी) की परीक्षा 13 मई को आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी पटियाल ने बताया कि एचपीसीईटी 2018 की मैरिट के आधार पर ही हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सरकारी एवं गैर-सरकारी महाविद्यालयों एवं एचपीटीयू ऑफ कैंपस में बीटेक, बी-फार्मेसी, एमफार्मेसी, एमबीए, एमसीए और एमटेक में दाखिला मिलेगा। एचपीसीईटी-2018 की पूरी जानकारी प्रोसपेक्ट में उपलब्ध रहेगी, जो कि भविष्य में फरवरी-मार्च, 2018 में प्रदेश तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। बीटेक में 50 फीसदी सीट जेईई मेन के आधार पर और 50 प्रतिशत सीटें एचपीसीईटी, 2018 के आधार पर भरी जाएंगी। हिमाचल प्रदेश सरकार की नोटिफिकेशन नंबर ईडीएन (टीई) एफ  (10)2/2013 दिनांक 13 अगस्त, 2015 के आधार पर तकनीकी विवि हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश कॉमन एंटंरेस टेस्ट-2018 आयोजित करेगा। एआईसीटीई नई दिल्ली से विवि को ऐसा कोई भी प्रत्र प्राप्त नहीं हुआ है, जिसमें कॉमन टेस्ट करवाने की बात कही हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App