क्या आपने लॉफिंग बुद्धा रखा है

By: Jan 28th, 2018 12:05 am

फेंगशुई के अनुसार लॉफिंग बुद्धा को घर में रखना शुभ होता है। लॉफिंग बुद्धा को घर, दुकान या कार्यस्थल पर रखना अच्छा माना गया है। फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा को अपने लिए खरीदना अच्छा नहीं माना गया है। घर में लॉफिंग बुद्धा रखना तभी शुभ साबित होता है जबकि कोई दूसरा व्यक्ति गिफ्ट करे। लॉफिंग बुद्धा को अपने लिए क्यों नहीं खरीदना चाहिए। शायद इस बात को बहुत कम लोग जानते होंगे। दरअसल लॉफिंग बुद्धा का संबंध चीनी ज्योतिष विद्या फेंगशुई से है। भारत में लॉफिंग बुद्धा को लोग सजावट की वस्तु के रूप में जानते हैं। साथ ही कुछ लोग ऐसे हैं जो कि लॉफिंग बुद्धा को वास्तुशास्त्र की दृष्टि से भी घर में रखते हैं। चीन के लोग लॉफिंग बुद्धा की खरीददारी को लेकर बहुत सख्त हैं। वे कभी लॉफिंग बुद्धा को अपने लिए नहीं खरीदते, इसके पीछे उनकी मान्यता यह है कि किसी भी व्यक्ति को इतना स्वार्थी नहीं होना चाहिए कि वे अपने लिए धन और खुशहाली की कामना हेतु लॉफिंग बुद्धा खरीदें। जो लोग ऐसा करते हैं, जो अपने लिए ही लॉफिंग बुद्धा खरीदते हैं, उन्हें कभी भी इस अलौकिक मूर्ति से आशीर्वाद प्राप्त नहीं हो सकता। वह मात्र सजावट की वस्तु बनकर ही रह जाता है और जिस उद्देश्य, यानी धन, खुशहाली और सकारात्मकता की प्राप्ति हेतु इसे खरीदा जाता है वह फलित नहीं हो पाता। यह तभी फलदायी साबित होता है जब कोई व्यक्ति इसे बिना किसी स्वार्थ और सामने वाले का हित सोचते हुए ही इसे भेंट करे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App