क्रिकेट के महाकुंभ में कूदी 52 टीमें

By: Jan 23rd, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब – शिवाजी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित 22वीं वीर शिवाजी उत्तर भारत क्रिकेट चैंपियनशिप पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में शुरू हो गई है। चैंपियनशिप का शुभारंभ पांवटा साहिब के समाजसेवी व उद्योगपति एनपीएस सहोता ने किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान व गेस्ट ऑफ ऑनर नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा धीमान व प्रदीप खुराना भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि श्री सहोता ने क्लब के प्रयासों की सराहना की।  उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से क्लब को 21 हजार रुपए प्रदान किए। उन्होंने क्लब को हर साल इनाम के लिए पांच हजार रुपए की सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की।  इस राशि से प्रतियोगिता की सबसे अनुशासित टीम को ट्रॉफी दी जाएगी। क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने कहा कि इस चैंपियनशिप में कुल 52 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें 16 टीमें उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से और 36 टीमें सिरमौर जिला की हैं। इस मौके पर पांवटा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी, जीवन जोशी, अजय शर्मा, पार्षद धनवीर कपूर, राजेंद्र सिंह मान, अतर सिंह नेगी, रणजीत सिंह, संजीव बब्बू, रजनीश गुप्ता, राजेश सूद, सुमित शर्मा व पंकज शर्मा आदि भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कुरुक्षेत्र व देहरादून के बीच शुरू हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App