खबर छपते ही किया मंदली स्कूल का दौरा

By: Jan 23rd, 2018 12:05 am

बंगाणा— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में ब्वायज टायलट का मसला शिक्षा विभाग के गले की फांस बनता जा रहा है, लेकिन अब इस मसले को लेकर शिक्षा विभाग भी गंभीर हो गया है। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने स्वयं स्कूल का दौरा भी किया है। स्कूल में ब्वायज टायलट नहीं होने का मसला ‘दिव्य हिमाचल’ ने उठाया था। इसके चलते सोमवार को उच्च शिक्षा उपनिदेशक भूप सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली का दौरा किया। बाकायदा स्कूल प्रशासन से इस गंभीर मसले से संबधित फीडबैक ली। वहीं, स्कूल प्रशासन को हिदायत दी गई कि स्कूल प्रशासन इस मसले को लेकर एक लिखित प्रस्ताव भेजे। बाकायदा इस बारे में प्रोपोजल तैयार किया जाए, ताकि इस मसले का स्थायी समाधान हो सके। बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली में वर्तमान में 362 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन यहां केवलमात्र छात्राओं के लिए ही शौचालय बन पाए हैं। उनमें भी स्कूल ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने सहयोग किया है। वहीं, छात्राओं के लिए बनाए गए शौचालय का ही प्रयोग छात्र भी कर रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही यह मसला सुलझने की उम्मीद जगी है। वहीं, उच्च शिक्षा उपनिदेशक के दौरे के दौरान स्कूल प्रशासन ने भी मांग की है कि स्कूल में अतिरिक्त पांच शौचालय और बनाए जाएं। स्कूल प्रधानाचार्य सुशीला कुमारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी ने स्कूल का दौरा किया है। ब्वायज टायलट सहित अन्य मसलों के बारे में अवगत करवाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App