खाड़ी देश खरीदेंगे भारतीय चावल

By: Jan 21st, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— भारतीय निर्यातकों ने खाड़ी देशों के साथ चावल के निर्यात के लिए कई बड़े सौदे किए हैं, जिससे खाड़ी देशों इराक, ओमान, कतर और सउदी अरब में भारतीय बासमती और गैर-बासमती चावल की मांग बढ़ सकती है। भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद के अध्यक्ष मोहित सिंगला ने ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय इंडस फूड सम्मेलन के समापन के मौके पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओमान के संघीय लोक खाद्य रिजर्व को पाकिस्तान 1.8 लाख टन चावल का निर्यात करता है, जबकि भारत केवल 20000 टन चावल ही ओमन को बेच पाता है। वर्ष 2018 में भारत से ओमान को निर्यात होने वाले चावल की मात्रा बढ़कर 50 हजार टन तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने भारतीय चावल निर्यात को लेकर हुए सौदे को इंडस फूड सम्मेलन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसमें भारतीय निर्यातकों को विदेशी कंपनियों से 50 करोड़ डालर के आर्डर मिले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App