खेल मंत्री ने जांचा गर्ल्ज खेल होस्टल माजरा

By: Jan 23rd, 2018 12:05 am

नाहन – विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने रविवार को वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर को माजरा स्थित कन्या खेल होस्टल का दौरा करवाकर उन्हें स्पोर्ट्स होस्टल की दयनीय स्थिति के बारे अवगत करवाया। डा. बिंदल ने खेल मंत्री को यह भी जानकारी दी कि इस खेल होस्टल में सीता गोसाई ने हाकी की कोचिंग लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाकी में बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह खेद का विषय है कि अब इस होस्टल की दयनीय स्थिति हो चुकी है, जिस कारण इस होस्टल में रहने वाली लड़कियां को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। डा. राजीव बिंदल ने खेल मंत्री यह भी आग्रह किया कि इस स्पोर्ट्स होस्टल में लड़कियों के लिए फुटबाल की कोचिंग आरंभ की जाए। उन्होंने बताया कि माजरा स्पोर्ट्स होस्टल का खेल मैदान सिरमौर में सबसे बड़ा खेल मैदान है, जिसके रखरखाव की आवश्यकता है। उन्होंने मंत्री से यह भी आग्रह किया कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर में कुछ ऐसे पेड़ हैं जो कि गिरने के कगार पर है उन्हें कटवाकर उनके स्थान पर औषधीय और सजावटी पौधे लगाए जाएं। इससे पहले डा. राजीव बिंदल द्वारा खेल मंत्री का कोलर में निर्माणाधीन स्टेडियम का भी दौरा करवाया गया। डा. बिंदल ने खेल मंत्री से आग्रह किया कि स्टेडियम की भूमि का वन विभाग से स्थानांतरण करके उसे खेल विभाग के नाम किया जाए, ताकि इस स्थल पर बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम बन सके। उन्होंने वन मंत्री से आग्रह किया कि कोलर के रिंग रोड की भूमि को वन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाए, ताकि सड़क निर्माण का कार्य हो सके। इसके अतिरिक्त डा. बिंदल ने सतीवाला खेल की भूमि को भी वन विभाग से खेल विभाग के नाम स्थानांतरित करने का आग्रह किया। अध्यक्ष विधानसभा द्वारा माजरा में लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App