गांव में सरपंच फहराएं राष्ट्रीय ध्वज

By: Jan 23rd, 2018 12:02 am

गणतंत्र दिवस को हरियाणा पंचायती राज मंत्री ने पत्र लिखकर की अपील

पंचकूला— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा कृषि व किसान कल्याण तथा विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की हरियाणा में पढ़ी लिखी पंचायतें देकर देश के समक्ष एक उदहारण प्रस्तुत करने उपरांत अब इन जनप्रतिनिधियों को राष्ट्र भावना के प्रति प्रेरित करने की पहल श्री धनखड़ ने की है। सभी सरपंचों व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को लिखे एक विशेष अर्धसरकारी पत्र में श्री धनखड़ ने अपील की है कि वे 26 जनवरी को प्रातः दस बजे अपने-अपने क्षेत्रों में सरपंच या किसी अन्य गणमान्य व्यक्ति से राष्ट्रीय ध्वज फरवाएं और राष्ट्रीय गान गाया जाए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सब देशवासियों के जीवन में एक विशेष महत्व का दिन है। जब स्वतंत्र भारत की परिकल्पना को साकार कर हमारे अपने मूल्यों के अनुसार 26 जनवरी, 1950 को अपने सवैंधानिक ठांचे को देश में लागू किया था। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि शहरों के साथ साथ सभी ग्राम पंचायतों ने भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं भिवानी जिले के रोहतान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस विशेष कार्यक्रम में अपनी अधिक से अधिक से भागीदारी सुनिश्चित करें। समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा युवा पीढ़ी को आजादी के आंदोलन की वीरता की कहानियां सुनाए। गांव के स्वतंत्रा सेनानियों एवं शहीदों का  भी जिक्र करें और युवा पीढ़ी को उनके देश के प्रति दिए गए योगदान के बारे में जानकारी दें। श्री धनखड़ ने कहा कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर इस प्रकार के सफल आयोजन से हम देश के अतुल्य इतिहास से लोगों को अवगत कराकर सभी को नवभारत निर्माण में अपना सर्वाधिक एवं सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए और अधिक प्रेरित कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App