घरेलू-सरकारी विभागों के फंसे करोड़ों

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

 सोलन — बिजली बार्ड द्वारा, जहां पर घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, वहीं बोर्ड ने सरकारी विभागों से करोड़ों रुपए की राशि को वसूल किया जाना है। आलम यह है कि बोर्ड को कई सालों से सरकारी विभागों ने बिजली बिल नहीं चुकाया है, लेकिन बोर्ड के करोड़ों रुपए विभागों में फंसे होने के चलते बोर्ड कोई भी कार्रवाई इन पर नहीं कर पाया रहा है। बोर्ड द्वारा सबसे ज्यादा बिल आईपीएच विभाग से वसूल करना है बिजली बोर्ड द्वारा विभाग से करीब 42 करोड़ वसूल किए जाने हैं।  जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड के पास काफी समय-समय से ओल्ड डीसी आफिस, आईपीएच विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के पास करोड़ों रुपए फंसे हुए हैं, जिनका भुगतान काफी समय से नहीं किया गया है, हालांकि इनमें से कुछ एक विभाग द्वारा बीच-बीच में कुछ धनराशि जमा करवाई जाती है, लेकिन पिछली बकाया राशि फिर भी खड़ी की खड़ी रहती है। अभी तक बोर्ड का सबसे अधिक लेनदारी आईपीएच से है, जिसके बाद डीसी आफिस स्वास्थ्य विभाग है। गौर रहे कि बिजली बोर्ड द्वारा इन दिनों बिजली बिलों को जमा न करवाने वाले उपभोक्तओं के बिजली कनेक्शनों को काटने का अभियान जारी किया है। कुछ दिनों पहले ही बोर्ड ने शहर के 766 घरों के बिजली काटने के आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद यह अभियान शुरू हो गया है।

आईपीएच विभाग के पास 42 करोड़ फंसे

बिजली बोर्ड  द्वारा सबसे ज्यादा पैसा आईपीएच विभाग से लिया जाना है। बोर्ड द्वारा आईपीएच से 42 करोड़ व अन्य सरकारी विभागों से करीब दो करोड़ वसूल किया जाना है लगभग सरकारी विभागों से बिजली बोर्ड ने करीब 45 करोड़ रुपए लेने हैं। अब कब तक यह सरकारी विभाग बोर्ड को पैसा चुकाते हैं यह कहना अभी मुश्किल है। विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता चैन सिंह ने बताया कि प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन के सरकारी विभागों के पास करोड़ों रुपए बिजली के बिल के फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड का स्वास्थ्य विभाग, आईपीएच व अन्य सरकारी विभागों से करोड़ों रुपए वसूल किए जाने हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App